इस्लामपुर मदरसा फैजाने रजा में मनाया यौमे आजादी का जश्न
इस्लामपुर मदरसा फैजाने रजा में मनाया यौमे आजादी का जश्न

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : मदरसा फैजाने रजा इस्लामपुर में यौमे आजादी का मुकद्दस दिन पूरी अकीदत और धूमधाम से मनाया गया। हाफिज मुनीर आलम ने ध्वजारोहण किया। मदरसे के बच्चों की ओर से एक से बढ़कर एक आजादी के तराने पेश किए। हाफिज ने बताया कि मुल्क की आजादी में योगदान देने वाले और वतन पर अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता उनकी बदौलत ही आज हम सभी देशवासी आजादी का जश्न मना रहे हैं। हम सब को देश की एकता व अखंडता को बनाए रखना है। हमें ऐसा कोई भी काम नहीं करना है जिससे हमारे मुल्क की एकता व अखंडता को आंच आए।