राउमावि महनसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, भामाशाहों ने दिया लाखों का सहयोग
राउमावि महनसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, भामाशाहों ने दिया लाखों का सहयोग

महनसर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी ने की, मुख्य अतिथि शिक्षाविद् सुरेन्द्र धायल रहे। अतिथियों में शिक्षाविद् लक्ष्मण सिंह धींवा, सरपंच प्रतिनिधि यशवर्धन सिंह शेखावत, बिसाऊ एसएचओ रामपाल मीणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एनसीसी कैडेट्स ने झंडारोहण के बाद परेड व शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति प्रस्तुतियां दीं। समारोह में विद्यालय को भामाशाहों ने लाखों रुपये का सहयोग दिया। गोपाल भार्गव ने विद्यालय प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 1 लाख रुपये, सुरेन्द्र धायल ने स्टोर निर्माण के लिए 1 लाख रुपये, रामकुमार मीणा ने भोजनशाला, संजय कस्वां ने टेंट व साउंड सिस्टम, हीरालाल सैनी ने पुरस्कार व्यय वहन करने की घोषणा की।
इसके अलावा प्रधानाचार्य रियाज अली खान नूआं, व्याख्याता परमेश्वरी, एसएचओ रामपाल मीणा समेत अनेक ग्रामीणों व अभिभावकों ने भी आर्थिक सहयोग दिया। भामाशाह जगदीश प्रसाद कसेरा ने विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए मिठाई उपलब्ध करवाई।
समारोह में 48 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, 4 टैबलेट व स्कूटी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा NEET-2025 में 2191 ओबीसी रैंक हासिल कर एमबीबीएस चयनित मोहम्मद इरफान को सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में अभिभावक, पूर्व विद्यार्थी व ग्रामीण मौजूद रहे। संचालन अशफाक अली बिसाऊ ने किया।