[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में सीजन की सबसे तेज बारिश:नवलगढ़ रोड पर पानी के बीच एंबुलेंस और कई गाड़ियां बंद, NH-52 पर भी जलभराव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में सीजन की सबसे तेज बारिश:नवलगढ़ रोड पर पानी के बीच एंबुलेंस और कई गाड़ियां बंद, NH-52 पर भी जलभराव

सीकर में सीजन की सबसे तेज बारिश:नवलगढ़ रोड पर पानी के बीच एंबुलेंस और कई गाड़ियां बंद, NH-52 पर भी जलभराव

सीकर : सीकर में आज इस सीजन की सबसे तेज बारिश हुई। सीकर शहर में सुबह 10:45 से दोपहर 12:15 बजे तक लगातार तेज बारिश हुई। इस बारिश के चलते सीकर के नवलगढ़ रोड,पालवास रोड,लोहारू बस स्टैंड सहित कई इलाकों में 3 से 4 फीट तक जलभराव हो गया। पानी के बीच ही कई गाड़ियां बंद हो गई। नवलगढ़ रोड पर तो पानी के बीच एम्बुलेंस ही बंद हो गई। जिसे लोगों ने पानी में उतरकर धक्के देकर निकाला। फिलहाल सीकर में अभी भी घने बादल छाए हैं। 3 दिन सीकर में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

सीकर में नवलगढ़ रोड पर उद्योग नगर थाने के सामने एक एम्बुलेंस पानी के बीच ही बंद हो गई। जिससे धक्के देकर बाहर ले जाना पड़ा।
सीकर में नवलगढ़ रोड पर उद्योग नगर थाने के सामने एक एम्बुलेंस पानी के बीच ही बंद हो गई। जिससे धक्के देकर बाहर ले जाना पड़ा।
सीकर के रींगस में नेशनल हाईवे संख्या 52 पर भी जलभराव हो गया। बता दें कि यह सीकर से जयपुर जाने वाला मार्ग है। यहां रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है।
सीकर के रींगस में नेशनल हाईवे संख्या 52 पर भी जलभराव हो गया। बता दें कि यह सीकर से जयपुर जाने वाला मार्ग है। यहां रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है।

सीकर में सबसे ज्यादा जलभराव नवलगढ़ रोड पर हुआ यहां 4 फीट तक पानी रहा। उद्योग नगर पुलिस थाने के ठीक सामने एक एम्बुलेंस बीच पानी ही बंद हो गई। इसके साथ ही और भी कई गाड़ियां यहां पानी के बीच बंद हुई। नवलगढ़ रोड पर करीब 1 किलोमीटर एरिया में मुख्य सड़क और गलियों में पानी आ गया। सीकर के पालवास रोड पर पार्वती पैलेस से लेकर बाईपास तक जलभराव रहा। यहां भी पानी के बीच कई गाड़ियां बंद हो गई।

सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले यहां बुधवार को न्यूनतम तापमान 24.5 और अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री दर्ज किया गया था। बुधवार को सुबह तो आसमान में बादल छाए रहे। लेकिन उसके बाद धूप में तेजी रही।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सीकर में 16 अगस्त को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से 15 अगस्त से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इसका असर सीकर में भी देखने को मिलेगा। सीकर में 14 से लेकर 17 अगस्त तक सामान्य से तेज दर्जे की बारिश हो सकती है।

बता दें कि इससे पहले सीकर शहर में 1 अगस्त को आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसके बाद 9-10 अगस्त को हल्की बारिश हुई। आज करीब 14 दिन बाद तेज बारिश हुई है।

अब तस्वीरों में देखिए सीकर में बारिश के हाल

नवलगढ़ रोड पर गलियों में भी पानी आ गया। ऐसे में एक पिता अपने बच्चे को कंधे पर बैठकर स्कूल से घर लेकर आए।
नवलगढ़ रोड पर गलियों में भी पानी आ गया। ऐसे में एक पिता अपने बच्चे को कंधे पर बैठकर स्कूल से घर लेकर आए।
पालवास रोड पर स्टूडेंट्स गंदे पानी के बीच से निकलने को मजबूर रहे।
पालवास रोड पर स्टूडेंट्स गंदे पानी के बीच से निकलने को मजबूर रहे।
सीकर में ABVP द्वारा बारिश के बीच ही तिरंगा यात्रा निकाली गई।
सीकर में ABVP द्वारा बारिश के बीच ही तिरंगा यात्रा निकाली गई।
पालवास रोड पर जलभराव के बीच गुजरते वाहन।
पालवास रोड पर जलभराव के बीच गुजरते वाहन।

सीकर के अलग-अलग इलाकों में शाम 5 बजे तक बारिश

एरिया बारिश(MM)
रामगढ़ शेखावाटी 3
अजीतगढ़ 8
खंडेला 18
पाटन 20
सीकर 37
रींगस 58
लक्ष्मणगढ़ 19
पलसाना 31
धोद 8
सीकर ग्रामीण 24
दांतारामगढ़ 3
फतेहपुर 5

Related Articles