हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निकाली रैली
राष्ट्र बने बेहतर, युवाओं में हो राष्ट्र व्यक्ति का भाव - डॉ अरुण गर्ग

झुंझुनूं : हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को तीरंगा रैली निकाली गई। रैली का आयोजन शहीद कर्नल जे.पी. जानू स्कूल से शहीद स्मारक तक किया गया। जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जे.पी. जानू स्कूल से रवाना होकर, अस्पताल रोड, बस स्टैंड, नगर परिषद के सामने से गुजरती हुई शहीद स्मारक पहुंची जहां पर शहीदों को नमन करते हुए जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने रैली में सम्मिलित स्काउट गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स, एनसीसी कैडेट्स एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का भाव है कि आमजन में देशभक्ति की भावना जागृत हो, हमारे युवाओं को राष्ट्र एवं देश के लिए सुनागरिक बनने की प्रेरणा मिले, देश की एकता एवं अखंडता कायम रहे, इसी को लेकर राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स ने सहभागिता करते हुए भारत माता की, जय वंदे मातरम, का जय घोष करते हुए जोश खरोश के साथ तिरंगा लहराते हुए भाग लिया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कौशल्या विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजेश मील, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, सी.ओ. स्काउट महेश कालावत, सी. ओ. गाइड सुभीता महला ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, प्रधानाचार्य जे पी जानू स्कूल राजेश दडिया, नगर परिषद कमिश्नर दिलीप पूनिया, विजय गर्वा, विक्रम सिंह, दिनेश कुमार, ओम प्रकाश मीणा, जयपाल सिंह, रामदेव सिंह गढ़वाल, अनीता कटेवा, सुरेंद्र किरोड़ीवाल , शारीरिक शिक्षक रणवीर सिंह सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं स्काउट गाइड्स एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।