श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : वार्ड नंबर 42 स्थित ऐतिहासिक गोपीनाथ जी मंदिर परिसर में इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ 16 अगस्त 2025 को भजन-कीर्तन एवं मंदिर परिसर की आकर्षक सजावट के साथ होगा। रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर महाआरती, शृंगार दर्शन, मटकी फोड़ कार्यक्रम, एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं भक्तों की सहभागिता रहेगी।
मंदिर समिति एवं स्थानीय भक्तों के सहयोग से पूरे कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर पधारने एवं इस दिव्य अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही, अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की इस आनंदमयी वेला का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।