राजस्थान रत्नाकर संस्था ने विद्यार्थियों को बांटी स्टेशनरी
राजस्थान रत्नाकर संस्था ने विद्यार्थियों को बांटी स्टेशनरी

खेतड़ी नगर : दिल्ली की प्रमुख सामाजिक सेवा संस्था राजस्थान रत्नाकर की ओर से शहीद धर्मपाल सैनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोठड़ा के प्रत्येक विद्यार्थी को दो कॉपियां व एक पेन वितरित किए गए। वितरण कार्यक्रम संस्था के प्रतिनिधि परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव और प्राइवेट बस यूनियन अध्यक्ष रघुनंदन शाह के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
संस्था हर वर्ष विद्यार्थियों को स्टेशनरी उपलब्ध कराती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार ने संस्था के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।