‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन
‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत नवलगढ़ प्रशासन एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय–मानसिंह, नवलगढ़ के छात्र–छात्राओं के सहयोग से तिरंगा रैली निकाली गई। रैली चूना चौक से होते हुए मुख्य बाजार मार्ग से नगर पालिका कार्यालय तक पहुंची।
उपखंड अधिकारी सुनील झिंगोनिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान विद्यालय का स्टाफ, ईओ कंवर पाल सिंह, सहायक लेखाधिकारी जुगल किशोर सैनी, कनिष्ठ अभियंता नितेश कुमार एवं कृष्णा कुमार, वरिष्ठ प्रारूपकार विकास राठौड़, कनिष्ठ सहायक विजय सिंह राणा, अनिल कुमार शर्मा, कपिल कुमार शर्मा, सफाई निरीक्षक ललित शर्मा मय सफाई शाखा टीम, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना का समस्त स्टाफ एवं श्रमिक तथा नगरपालिका कार्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।