[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में रास्ते के विवाद में युवक की मौत:परिजनों का गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार, मॉर्च्युरी के बाहर धरना जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में रास्ते के विवाद में युवक की मौत:परिजनों का गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार, मॉर्च्युरी के बाहर धरना जारी

झुंझुनूं में रास्ते के विवाद में युवक की मौत:परिजनों का गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार, मॉर्च्युरी के बाहर धरना जारी

झुंझुनूं : जिले के नयासर गांव में लंबे समय से चले आ रहे रास्ते के विवाद में सोमवार को हुई मारपीट में घायल एक युवक की बीडीके अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया। बुधवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा और मॉर्च्युरी के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।

मारपीट के बाद बिगड़ी तबीयत, अगले दिन मौत

सदर थाना पुलिस के अनुसार, नयासर निवासी सोहन सिंह (43) पुत्र बहादुर सिंह और गांव के ही सुरेश कस्वां व राजेंद्र कस्वां के बीच खेत तक पहुंचने वाले रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि 10 अगस्त को सुरेश और राजेंद्र ने सोहन सिंह के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और 11 अगस्त को परिजन उसे बीडीके अस्पताल लेकर आए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

नयासर रास्ते के विवाद में मारपीट से युवक की मौत
नयासर रास्ते के विवाद में मारपीट से युवक की मौत

भाई ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के बड़े भाई अनिल सिंह ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन के पास सुरेश और राजेंद्र कस्वां की जमीन लगती है। इन लोगों ने खेत में जाने का रास्ता बंद कर दिया था और जमीन पर कब्जा करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। इसी रंजिश के चलते 10 अगस्त को घर में घुसकर सोहन सिंह के साथ मारपीट की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

धरने पर बैठे परिजन, गिरफ्तारी की मांग

घटना के बाद सदर थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू करनी चाही, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव नहीं लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी और आरोपी पक्ष की ओर से 1 अगस्त को दर्ज कराई गई रिपोर्ट को वापस लेने की मांग की।

मॉर्च्युरी के बाहर मृतक के भाई अनिल सिंह, रवींद्र सिंह तौलियासर, महावीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, विनय सिंह, राजेंद्र सिंह, बलवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठे रहे। मंगलवार शाम पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार, मॉर्च्युरी के बाहर दूसरे दिन भी धरना जारी
गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार, मॉर्च्युरी के बाहर दूसरे दिन भी धरना जारी

पहले भी दर्ज हुआ था केस

थानाधिकारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि मृतक के भाई अनिल सिंह की रिपोर्ट के आधार पर राजेंद्र कस्वां और सुरेश कस्वां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह विवाद जमीन और रास्ते से जुड़ा पाया गया है।

पुलिस के अनुसार 1 अगस्त को सुरेश कस्वां ने सदर थाने में सोहन सिंह, अनिल सिंह व एक अन्य के खिलाफ खेत की तारबंदी का गेट तोड़ने और तारबंदी हटाने का मामला दर्ज कराया था। तारबंदी हटाने से पशुओं ने फसल को नुकसान पहुंचा दिया था।

प्रशासन पहले भी मान चुका था अतिक्रमण

रास्ते का विवाद नया नहीं है। 30 जून को पंचायत में लगे अंत्योदय शिविर में भी यह मामला उठा था। तब तहसीलदार महेंद्र मूंड, गिरदावर अमीलाल पूनिया और पटवारी होशियार सिंह ने मौके पर जाकर रास्ते से अतिक्रमण हटवाया था। सीमाज्ञान के दौरान पाया गया था कि गैर मुमकिन जोहड़ की जमीन और मृतक सोहन सिंह के पक्ष की जमीन पर अतिक्रमण था। प्रशासन ने पॉइंट बनाकर पत्थर रखवाए थे, लेकिन कुछ समय बाद फिर अतिक्रमण कर लिया गया।

Related Articles