[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी उपजिला अस्पताल में मारपीट का मामला: पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 2 को किया गिरफ्तार, अभी तक कुल 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी उपजिला अस्पताल में मारपीट का मामला: पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 2 को किया गिरफ्तार, अभी तक कुल 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

खेतड़ी उपजिला अस्पताल में मारपीट का मामला: पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 2 को किया गिरफ्तार, अभी तक कुल 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल खेतड़ी परिसर में 9 अगस्त 2025 को हुई लडाई-झगड़ा और अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में वृताधिकारी जुल्फीकार अली के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में धीरज जलन्द्रा (23 वर्ष) और परमानंद उर्फ प्रेमी (50 वर्ष) शामिल हैं, जो खेतड़ी के पुरानी जेल का मोहल्ला के निवासी हैं।यह घटना 9 अगस्त को लगभग 12:25 बजे हुई, जब उप जिला अस्पताल में लडाई-झगड़ा हुआ था। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके पूर्व तुषाल जलन्द्रा, मनमोहन, कृष्ण नायक और राकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।पुलिस इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए लगातार कार्रवाई कर रही है।

Related Articles