खाद्य सुरक्षा योजना का शिविर लगाया, योजना से गरीब, जरूरतमंद परिवारों को जोड़ा
खाद्य सुरक्षा योजना का शिविर लगाया, योजना से गरीब, जरूरतमंद परिवारों को जोड़ा

सीकर : कच्ची बस्ती रामदेव जी के मंदिर में सोमवार को नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की अतिमहत्वकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना का शिविर लगाया गया। जिसमें काफी संख्या में कच्ची बस्ती के गरीब जरूरतमंद परिवारों को इस योजना से जोड़कर उनको डिजिटल प्रमाण पत्र दिया गया।
इस दौरान आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया की वर्तमान में चल रही राज्य सरकार की अतिमहत्वकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना से गरीब जरूरतमंद परिवारों को इस योजना से जोड़ा गया हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी समय-समय पर नगर परिषद सीकर द्वारा ऐसी विभिन्न प्रकार की योजनाओं से जरूरतमंद लोगों को जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम में अशोक चौधरी पूर्व वार्ड पार्षद, नगर परिषद कर्मचारी, रज्जो नायक, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नेईम, विक्रम सिंह काफी संख्या में कच्ची बस्ती के लोग उपस्थित रहे।