बिजली कटौती से किसानों में आक्रोश:हालासर जीएसएस पर किया प्रदर्शन, मेगा-हाईवे जाम की चेतावनी
बिजली कटौती से किसानों में आक्रोश:हालासर जीएसएस पर किया प्रदर्शन, मेगा-हाईवे जाम की चेतावनी

सरदारशहर : सरदारशहर में बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या से परेशान किसानों ने सोमवार शाम को 220 केवी जीएसएस हालासर पर प्रदर्शन किया। महावीर बेनीवाल के नेतृत्व में किसानों ने मेगा-हाईवे जाम करने की चेतावनी दी। जीएसएस के अधिकारियों ने पहले भी दो दिनों में समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन कोई हल न निकलने पर किसान फिर एकत्रित हुए। सरकार ने 6 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा किया था। लेकिन वर्तमान में केवल 2 घंटे कम वोल्टेज की बिजली मिल रही है।
किसानों का कहना है कि मूंगफली, नरमा और बाजरा की फसलें सूखने लगी हैं। इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। एक्सईएन पंकज कुमार ने किसानों से बातचीत की। उन्होंने एक-दो दिन में स्थाई समाधान और जल्द ही 6 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया।
ढाणी मालासी के किसान होलासाराम दइया के अनुसार, हालासर 220 केवी जीएसएस से कई गांवों के 2500 कृषि कनेक्शन जुड़े हैं। इनमें मालसर, मालकसर, लूणासर, बादड़िया और भानीपुरा शामिल हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। प्रदर्शन में महावीर बेनीवाल, हुलासाराम दईया, किशनलाल, ओमप्रकाश समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है।