नीमकाथाना की बेटी ने हांगकांग में रचा इतिहास:53 किलो वर्ग में ज्योति नटवाड़िया ने जीता स्वर्ण पदक, भारतीय दूतावास में हुआ सम्मान
नीमकाथाना की बेटी ने हांगकांग में रचा इतिहास:53 किलो वर्ग में ज्योति नटवाड़िया ने जीता स्वर्ण पदक, भारतीय दूतावास में हुआ सम्मान

नीमकाथाना : हांगकांग में आयोजित 5वीं हांगकांग-चीन अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में नीमकाथाना की बेटी ज्योति नटवाड़िया ने देश का नाम रोशन किया है। ज्योति ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में हांगकांग की प्रतिद्वंदी को 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय दूतावास, हांगकांग में भारतीय कुश्ती दल का विशेष सम्मान किया गया। कार्यवाहक महावाणिज्य दूत सुरभि गोयल ने ज्योति को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
ज्योति पिछले 5 वर्षों से सरजी अखाड़ा, गणेश्वर में प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पदक जीते हैं। बेहतर प्रदर्शन के बाद उनका चयन कर्नाटक के इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में हुआ। हांगकांग से लौटने के बाद वह IIS डेलिगेशन के साथ कर्नाटक जाएंगी।
ज्योति के बड़े भाई सुरेन्द्र नटवाड़िया ने बताया कि दूतावास में आयोजित समारोह में उनकी बहन को विशेष सम्मान मिला। पूर्व पंच सुरेन्द्र नटवाड़िया के अनुसार, कठिन परिस्थितियों में भी ज्योति ने अपने जज्बे से देश और समाज का नाम रोशन किया है।