स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर कायमखानी छात्रावास में बैठक
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर कायमखानी छात्रावास में बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित कायमखानी छात्रावास में राजस्थान कायमखानी महासभा और चूरू कायमखानी छात्रावास कमेटी की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक में तय किया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 9 बजे छात्रावास प्रांगण में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न जिम्मेदारियां भी निर्धारित की गईं।
बैठक में राजस्थान कायमखानी महासभा के जिलाध्यक्ष मुंशी खान चांदखानी, चूरू कायमखानी छात्रावास कमेटी अध्यक्ष जब्बार खान अलफखानी, रमजान खान जोईया, ज़ाकिर खान केके, इकबाल खान कबीरखानी, अकरम खान, गफ्फार खान, लियाकत खान, जावेद खान एडवोकेट, शाहबाज खान, शबीर खान, पप्पू खान सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।