शांति कुटीर में भामाशाह सम्मान एवं श्रावणी प्रसाद का भव्य आयोजन
शांति कुटीर में भामाशाह सम्मान एवं श्रावणी प्रसाद का भव्य आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : लोकरंजन परिषद, सरदारशहर ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एवं शांति कुटीर में निर्माणाधीन कमरों और बरामदों के कार्य के उपसंहार पर रविवार को भामाशाह सम्मान एवं श्रावणी प्रसाद का भव्य आयोजन किया।
समारोह में सरदारशहर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं भामाशाह ब्रजमोहन सर्राफ, जगदीश प्रसाद जैसनसरिया, उद्योगपति सत्यनारायण जांगिड़, मितल महाविद्यालय के प्राचार्य मृत्युंजय पारीक, लायंस क्लब अध्यक्ष किशोर भारद्वाज, राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष पूनमचंद तिवाड़ी, डॉ. श्याम सुंदर लाटा, डॉ. छगनलाल सेवदा, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित और ओमप्रकाश डांगी का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
परिषद उपाध्यक्ष शोभाकांत स्वामी ने बताया कि संस्था हमेशा से सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यों में अग्रणी रही है तथा शताब्दी वर्ष के अंतर्गत नवंबर में विशेष आयोजन होंगे। मंत्री शंभू दयाल पांडिया ने परिषद के कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, वहीं उपमंत्री महावीर माली ने भव्य मुख्य द्वार निर्माण का प्रस्ताव रखा। कोषाध्यक्ष शंकरलाल सिंधी ने परिसर की चारदिवारी का प्रस्ताव रखा, जिसे भामाशाहों ने स्वीकार किया।
श्रद्धालुजनों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। आयोजन की व्यवस्थाएं शोभाकांत स्वामी, शंभू दयाल पांडिया, शंकरलाल सिंधी और गोरीशंकर कंदोई ने संयुक्त रूप से संभालीं। समारोह में शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन अभिषेक पारीक ने किया।