[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में ट्रक यूनियन का धरना 14वें दिन भी जारी:अध्यक्ष हेतराम खिलेरी ने दी जयपुर कूच की चेतावनी, 20 से ज्यादा यूनियनों के लोग हुए धरने में शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में ट्रक यूनियन का धरना 14वें दिन भी जारी:अध्यक्ष हेतराम खिलेरी ने दी जयपुर कूच की चेतावनी, 20 से ज्यादा यूनियनों के लोग हुए धरने में शामिल

सुजानगढ़ में ट्रक यूनियन का धरना 14वें दिन भी जारी:अध्यक्ष हेतराम खिलेरी ने दी जयपुर कूच की चेतावनी, 20 से ज्यादा यूनियनों के लोग हुए धरने में शामिल

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ की छापर रोड पर डीटीओ ऑफिस के सामने ट्रक यूनियन एसोसिएशन का धरना और चक्का जाम रविवार को 14वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान हनुमानगढ़, संगरिया, टिब्बी, गोलूवाला, रावतसर, पल्लू, नोखा, लूणकरणसर, फतेहपुर, पीलीबंगा, सरदारशहर व रतनगढ़ से भी लोग धरने में शामिल हुए।

यूनियन के अध्यक्ष हेतराम खिलेरी ने धरने को संबोधित करते हुए चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी परीक्षा न ले। अगर जल्द ही हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हजारों लोग जयपुर कूच करेंगे। खिलेरी ने कहा कि एकाध ट्रक यूनियन वालों को भड़का कर हमारा आंदोलन कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब हम पीछे नहीं हटेंगे और सरकार को झुकाकर ही मानेंगे। सरकार को ट्रकों की सस्पेंड आरसी बहाल करनी ही पड़ेगी।

रविवार को धरने पर महेंद्र गोदारा, कानाराम खीचड़, कुंदनमल पूनिया, ओमप्रकाश तेतरवाल, बाबूदान, रामनिवास गुलेरिया, मोहननाथ सिद्ध, लंकेश अग्रवाल, सुरेश बुगालिया, विकास दईया, अमित माली सहित कई शहरों से सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles