[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ में पूर्व राज्यपाल को दी श्रद्धांजलि:सर्व समाज ने पुष्पांजलि अर्पित की, केंद्र सरकार पर जताया रोष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ में पूर्व राज्यपाल को दी श्रद्धांजलि:सर्व समाज ने पुष्पांजलि अर्पित की, केंद्र सरकार पर जताया रोष

लक्ष्मणगढ़ में पूर्व राज्यपाल को दी श्रद्धांजलि:सर्व समाज ने पुष्पांजलि अर्पित की, केंद्र सरकार पर जताया रोष

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में रविवार को सर्व समाज की ओर से पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मलिक के छायाचित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित कर हुई। सभा में सर्वप्रथम पवन ढाका ने सत्यपाल मलिक के जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से मलिक के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। इसके बाद नगरपालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पांडे सहित अन्य वक्ताओं ने मलिक के योगदान को याद किया।

वक्ताओं ने केंद्र सरकार की निंदा करते हुए कहा कि चार राज्यों के राज्यपाल रहने के बावजूद मलिक को उनके निधन के बाद उचित सम्मान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मलिक भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद भी रहे थे। सभा में यह भी कहा गया कि मलिक ने हमेशा किसानों, मजदूरों और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज बुलंद की। उन्होंने सत्य एवं न्याय के लिए जीवनभर संघर्ष किया।

Related Articles