[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोटासरा बोले-ईडी और इनकम टैक्स आए, क्या पूंछ उखाड़ लिया:एक रुपए की बेईमानी साबित करो, राजनीति की बात करना छोड़ दूंगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

डोटासरा बोले-ईडी और इनकम टैक्स आए, क्या पूंछ उखाड़ लिया:एक रुपए की बेईमानी साबित करो, राजनीति की बात करना छोड़ दूंगा

डोटासरा बोले-ईडी और इनकम टैक्स आए, क्या पूंछ उखाड़ लिया:एक रुपए की बेईमानी साबित करो, राजनीति की बात करना छोड़ दूंगा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- मैं एक किसान का, मास्टर का बेटा हूं। मुझ पर बहुत आरोप लगे हैं। कोई छोटे-मोटे आरोप नहीं लगे हैं। बेटे को नौकरी दिला दी, बहू को नौकरी दिला दी, पेपर लीक किए। ईडी आई और इनकम टैक्स भी आया। क्या पूंछ उखाड़ लिया गोविंद सिंह डोटासरा का?

डोटासरा ने कहा – मैं दिल्ली में भी कहता हूं और यहां भी कॉलर ऊंची करके कहता हूं जिंदगी में कभी 1 रुपए की बेईमानी नहीं की। जिस दिन 1 रुपए की भी बेईमानी साबित हो जाएगी तो राजनीति की बात करना छोड़ दूंगा।

डोटासरा ने रविवार को सीकर में मास्टर प्लान 2041 के विरोध में कृषि उपज मंडी में आयोजित सभा को संबोधित किया। सभा में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि मास्टर प्लान 2041 के विरोध में 16 अगस्त को सीकर बंद रखा जाएगा।

सभा के दौरान मौजूद लोग। महिलाएं भी बड़ी संख्या में सभा में शामिल हुईं।
सभा के दौरान मौजूद लोग। महिलाएं भी बड़ी संख्या में सभा में शामिल हुईं।

जिसने बेईमानी की, उसे सलाखों के पीछे करो

डोटासरा ने कहा- मैं कहना चाहता हूं चाहे पेपर माफिया हो, चाहे कोई दूसरे माफिया हो, जिसने बेईमानी की है। अगर तुम्हारा गुरु-पीर सच्चा है, तुम में दम है और ताकत है तो उसको सलाखों के पीछे करो।

आरोप कोई भी लगा सकता है। लेकिन जब कोई एक अंगुली दूसरे की तरफ करते हैं तो तीन अंगुली खुद की तरफ होती है। 2 साल से हम मीडिया में सुन रहे हैं कि पेपर माफिया और मगरमच्छों को जेल में करेंगे। करो न कौन मना कर रहा है।

2041 का मास्टर प्लान क्यों होना चाहिए

पीसीसी चीफ ने कहा- 2031 का मास्टर प्लान हमारे यहां पर लागू है तो फिर 2041 का मास्टर प्लान क्यों होना चाहिए? उन्होंने कहा- सभी साथ मिलकर मास्टर प्लान के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे तो जीत की संभावना बढ़ेगी। लेकिन यह कहना कि डोटासरा ने यह कर दिया, अमराराम ने यह कर दिया, पारीक ने यह कर दिया, कहना गलत है। डोटासरा ने कहा कि मास्टर प्लान के खिलाफ इस लड़ाई में हम सभी साथ हैं। जब भी संघर्ष समिति को कांग्रेस पार्टी और गोविंद सिंह डोटासरा की आवश्यकता हो तो सब कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं।

सभा में बैठने के लिए कोई मंच नहीं था। केवल पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सांसद अमराराम और विधायक राजेंद्र पारीक कुर्सी पर बैठे थे।
सभा में बैठने के लिए कोई मंच नहीं था। केवल पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सांसद अमराराम और विधायक राजेंद्र पारीक कुर्सी पर बैठे थे।

गड़बड़ को पकड़ कर दिखाओ

डोटासरा ने कहा- मैं जितना आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ मंच पर बोलता हूं। गिने-चुने ही नेता आपको मिलते होंगे जो साहस के साथ आपको बोलते होंगे कि आप में हिम्मत है तो उस गड़बड़ को पकड़ कर दिखाओ। तमाशा बनाने, राजनीतिक रोटियां सेंकने से कोई फायदा नहीं। हमारी सरकार के समय सीकर का मास्टर प्लान 2041 लागू हुआ। क्योंकि सीकर संभाग बन चुका था। लेकिन हुआ क्या सीकर से संभाग का दर्जा चला गया। तो फिर यह मास्टर प्लान क्यों? कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- मैंने विधानसभा में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से पूछा था कि जब आप संभाग निरस्त कर रहे हैं तो क्या मास्टर प्लान लागू करेंगे? तब उन्होंने जवाब दिया था कि जो मास्टर प्लान बना है उसकी 20 शिकायत मेरे पास आई। वह शिकायतें राजनेताओं और भूमाफियाओं के गठजोड़ की है।

सांसद अमराराम ने मास्टर प्लान को लेकर आई आपत्तियों का जिक्र किया।
सांसद अमराराम ने मास्टर प्लान को लेकर आई आपत्तियों का जिक्र किया।

सांसद अमराराम बोले- 6 हजार आपत्तियां आईं

सीकर सांसद अमराराम ने कहा कि इस मास्टर प्लान के खिलाफ नगर परिषद में लगभग 6 हजार आपत्तियां दर्ज हुई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में इस मास्टर प्लान को लागू नहीं होने दिया जाएगा।

विधायक बोले- मंत्री आते-जाते रहते हैं

सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने मीडिया से बातचीत में कहा- सरकार जनता बनाती है। सरकार मां के पेट से पैदा नहीं होती है। जो बनाते हैं वह बिगाड़ना भी जानते हैं। पारीक ने कहा कि हर जन प्रतिनिधि को एक गीत जरूर सुनना चाहिए- ‘चल उड़ जा रे पंछी, यह देश हुआ बेगाना’। मैं भी कभी मंत्री था, मंत्री आते-जाते रहते हैं, कल कोई और था आज कोई और है, लेकिन जनता यहीं रहेगी।

Related Articles