जसरापुर की कोठी की ढाणी में 21 किलोमीटर के भव्य नगर भ्रमण के साथ सम्पन्न हुई बालाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
जसरापुर की कोठी की ढाणी में 21 किलोमीटर के भव्य नगर भ्रमण के साथ सम्पन्न हुई बालाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : जसरापुर ग्राम पंचायत की कोठी की ढाणी स्थित जीर्णोद्धारित बालाजी मंदिर में शनिवार को प्रातः 11:15 बजे 3.15 फीट ऊँची बालाजी महाराज की मूर्ति की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। यह आयोजन भामाशाह प्रहलाद सिंह निर्वाण (पुत्र भूर सिंह निर्वाण) के आर्थिक सहयोग से पुजारी धर्मपाल सिंह निर्वाण के सानिध्य में हुआ। पंडित नरेश शर्मा (लोयल) ने पंडित धर्मवीर शर्मा एवं पंडित अमित शर्मा के साथ विधिविधान से प्रतिष्ठा करवाई।
प्रतिष्ठा से पूर्व दो दिन तक विशेष पूजा-अर्चना एवं स्नानाधिवास, अन्नाधिवास, मिष्ठानाधिवास, पुष्पाधिवास और फलाधिवास की रस्में पूरी की गईं। शुक्रवार को हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में प्रहलाद सिंह निर्वाण एवं रुक्मणी कंवर, कैप्टन जगदीश सिंह एवं संतोष देवी, सूबेदार महेंद्र सिंह एवं रितु कंवर, हवलदार राजेंद्र सिंह एवं विमल कंवर, हरपाल सिंह एवं मीना कंवर, सूबेदार धर्मवीर एवं संजू कंवर, सोमवीर एवं पूजा कंवर, कर्मवीर एवं सोनू कंवर ने आहुतियां दीं।
रविवार सुबह 7:15 बजे से संकटमोचन हनुमान मंदिर, अस्थल मंदिर, बाबा हीरामल महाराज मंदिर एवं ओम बन्ना मंदिर होते हुए 21 किलोमीटर लंबी भजन यात्रा एवं भव्य नगर भ्रमण निकाला गया। यात्रा में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और बालाजी महाराज के जयकारे गूंजते रहे। इसके पश्चात मोहनलाल महरिया एंड पार्टी (जसरापुर) के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। महाआरती व भोग के बाद भंडारे का शुभारंभ हुआ।
भंडारे में ग्रामीणों ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उमराव सिंह, बिड़दूराम टोडपुरिया, ओम बन्ना मंदिर पुजारी विजय सिंह, समदर सिंह, राजकुमार सिंह निर्वाण, धर्मपाल सिंह, जगमाल सिंह, राजेंद्र सिंह, रिशाल सिंह, रणजीत सिंह, मंगल सिंह, सोनू सिंह, मनीष बना, हजारी सिंह, बाबूलाल सिंह, प्रेम कंवर, ममता, सुमित्रा, वामिनी, निशांत सिंह, दीक्षिता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।