विद्यालय संचालक के वाट्सअप पर आपत्तिजनक संदेश पर उबाल, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने आरोपी पर अपनापन दिखाया तो जिले में होगा बड़ा आंदोलन : भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा

कुलौठ कलां : कुलौठ कलां में एक निजी विद्यालय के संचालक जयसिंह मैचू द्वारा व्हाट्सऐप पर अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ असंवैधानिक और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन, अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति सहित कई सामाजिक संगठनों ने ग्रामवासियों के साथ बैठक कर पुलिस की कार्यशैली पर नाराज़गी जताई।
एफआईआर दर्ज़ होने के 11 दिन बाद भी कार्रवाई न होने पर जिला संघर्ष समिति के संरक्षक बलबीर सिंह काला ने कहा, “पुलिस अगर ताकतवरों का साथ देकर पीड़ित की फरियाद अनसुनी करेगी, तो एससी-एसटी वर्ग को संवैधानिक लड़ाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने चेतावनी दी कि, “अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिला मुख्यालय पर सामूहिक धरना-प्रदर्शन होगा। प्रतिनिधिमंडल ने सूरजगढ़ थानाधिकारी और वृत्ताधिकारी चिड़ावा से मिलकर आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने चेतावनी दी कि पुलिस ने शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो जिलेभर में बड़ा आंदोलन होगा।
इस विरोधी प्रदर्शन में जिला संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष रामानंद आर्य, बलवीर सिंह काला, डी. के. महरिया, ओमप्रकाश सेवदा, राधेश्याम चिरानिया, संदीप गोठवाल, सोमपाल, संतकुमार, महेश कुमार, सुभाष, कृष्ण, रामपत, बलवीर, धर्मपाल, छोटेलाल, नौरंग, अजित, अनूप, सुरेश, जयपाल, सतवीर, मुकेश, संजय, संतु, सोमपाल, प्रदीप, कुलदीप, रामुराम, सोमवीर, जोगेंद्र, कर्मवीर, महेश, दीपक, रामचंद्र, तानान सहित अनेकों ग्रामवासी उपस्थित रहे।