फतेहपुर में तीन दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण शिविर का समापन:डॉ.बेहलिम ने कहा-आधुनिक तरीके से पशुपालन करें और आय बढ़ाएं
फतेहपुर में तीन दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण शिविर का समापन:डॉ.बेहलिम ने कहा-आधुनिक तरीके से पशुपालन करें और आय बढ़ाएं

फतेहपुर : फतेहपुर के भेड़ प्रजनन फार्म पर संचालित पशुपाल प्रशिक्षण केंद्र में तीन दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर भेड़ प्रजनन फॉर्म के उपनिदेशक डॉ. यासीन बेहलिम ने प्रतिभागी पशुपालकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. के.सी. वर्मा ने पशुपालकों को उन्नत कृषि और बागवानी की जानकारी दी। उन्होंने बुवाई के समय सामान्य सावधानियां रखकर अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने के तरीके बताए।
तीन दिनों के शिविर में डॉ. यासीन बेहलिम, डॉ. गौरीशंकर, शिविर प्रभारी डॉ. निरंजन चिरानिया और हरसावा प्रभारी डॉ. मधुसूदन जागावत ने पशुपालन, भेड़ पालन, कृषि, कृषि वानिकी तथा घास उत्पादन तकनीक की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. चिरानिया ने पशुपालकों को साइट विजिट के दौरान चौकला दुम्बा अविशान नस्ल के पालन-पोषण, रखरखाव और हाउसिंग की जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने फार्म लैंड, घास के तैयार किए गए खेत और भारतीय केवीके फतेहपुर का दौरा भी करवाया।
भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों को कड़कनाथ पोल्ट्री यूनिट, सिरोही बकरी यूनिट, वर्मी कम्पोस्ट, नेपियर घास तथा अंजीर एवं लेहसुवा उत्पादन क्षेत्र की जानकारी दी गई। शिविर में पशुधन निरीक्षक सुनिता भेड़ा और नरेन्द्र बिरड़ा ने सहयोग प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों के पशुपालकों ने भाग लिया।