[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने पर चिकित्साकर्मियों को किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने पर चिकित्साकर्मियों को किया सम्मानित

परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने पर चिकित्साकर्मियों को किया सम्मानित

चूरू : चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में परिवार कल्याण व राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक, एएनएम व चिकित्सा संस्थान तथा ग्राम पंचायतों को शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित होटल ​शक्ति पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन के बारे मे बताते हुए अग्रणी रहने वालो को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य व जिला स्तर पर लक्ष्य पूरे करने वालों का सम्मान सभी के लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण के साधन तथा योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण के लिये प्रेरित करने वाले चिकित्साकर्मियों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर राजकीय डीबी जनरल अस्पताल के अधीक्षक डॉ दीपक चौधरी व आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने सम्मान लेने वालों को प्रोत्साहित किया।

एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी ने बताया कि सम्मान समारोह में राज्य स्तर से उत्कृष्ट कार्य करने पर उप जिला अस्पताल सरदारशहर, सीएचसी जैतसीसर, पीएचसी कातर छोटी व ग्राम पंचायत भामासी, रणधीसर, मीखला, गुलपुरा, कांगड़, गुलेरिया, कल्याणसर को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण में जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीसीएमओ राजगढ़ डाॅ मनोज झाझड़िया, बीसीएमओ रतनगढ़ डॉ मनीष तिवारी व बीसीएमओ सुजानगढ डॉ भूपेन्द्र तथा बीपीएम धर्मपाल नेतराम व संजय कुमार को सम्मानित किया गया। इसके साथ एलएचवी सुषमा, सुनीता, वेद कौर, तारादेवी, निर्मला, ओमवती, डीईओ हनुमान शर्मा, ताराचंद सैनी व राजेश शर्मा सहित 31 कार्मिकों को सम्मानित किया गया।

गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर चयनित संस्थाओं राजकीय डीबी अस्पताल चूरू, सीएचसी साहवा, दूधवाखारा, कानूता, पीएचसी घंटेल, लालासर, जयसंगसर, फोगां, खंडवा, चांदगोठी, घणाऊ, अग्रसेन नगर, डाबला रोड चूरू, रामपुरा बेरी, तारानगर तथा जिला क्वालिटी टीम के अनुज शर्मा, डॉ भारतेन्द्र पाल, आशीष ढाका, शकील व कैलाश बालाण को सम्मानित किया गया। संचालन बजरंग हर्षवाल ने किया। इस दौरान मुकुल शर्मा, मोहित चौबे, हेमराज शर्मा, नरेंद्र व रणजीत लुगरिया का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles