[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन:सीएम और शिक्षा मंत्री से तृतीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी और ट्रांसफर की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

राजस्थान शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन:सीएम और शिक्षा मंत्री से तृतीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी और ट्रांसफर की मांग की

राजस्थान शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन:सीएम और शिक्षा मंत्री से तृतीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी और ट्रांसफर की मांग की

सरदारशहर : सरदारशहर में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की उप शाखा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने की मांग की गई। ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें रखी गईं। पहली, सभी अड़चनों को दूर कर तृतीय श्रेणी सहित सभी संवर्गों की बकाया डीपीसी तुरंत की जाए। दूसरी, तृतीय श्रेणी समेत सभी संवर्गों के स्थानांतरण तुरंत खोले जाएं। तीसरी, शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों जैसे बीएलओ से मुक्त किया जाए। इससे विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियां व्यवस्थित रूप से चल सकेंगी।

तहसील अध्यक्ष आशाराम मेघवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग में लंबे समय से स्थानांतरण बंद होने से शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तहसील मंत्री मनोज गौड़ ने कहा कि शिक्षकों को बीएलओ जैसे कार्यों में उलझाकर शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित की जा रही है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे। इनमें जगदीश जोशी, ललित वर्मा, डॉ. प्रभा पारीक, विकास पारीक, गोपाल जांगिड़, कृष्ण गोपाल शर्मा, बाबूलाल परिहार, परमानंद स्वामी, मनोज कुमार स्वामी, राकेश सांकृत्य, शुभकरण स्वामी, रमेश सैनी, शंकरलाल शर्मा, विनोदकुमार मीणा, गंगाराम सुथार, महावीरदान, सुशील गोस्वामी, रविकांत सैनी, मीणा शंकर, दुनिचंद जोशी, अनोपसिंह और जितेंद्र शर्मा शामिल थे।

Related Articles