विधायक हरलाल सहारण ने अतिवृष्टि से नुकसान का लिया जायजा
विधायक हरलाल सहारण ने अतिवृष्टि से नुकसान का लिया जायजा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू विधायक हरलाल सहारण ने बुधवार को जिले के लालासर बणीरोतान में अतिवृष्टि से मकान, चारदीवारी के नुकसान का जायजा लिया। विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार भार्गव ने बताया कि विधायक सहारण ने अतिवृष्टि से आहत व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूबरू होकर मौका निरीक्षण किया व तहसीलदार अशोक गोरा व विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलवाने तथा जिन्हें पूर्व में आवास सहायता नहीं दी गई उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास निर्माण करवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि पटवारी अनिल शर्मा एवं ग्राम विकास अधिकारी विकास कुमार मीणा ने मकान गिरने से हुए नुकसान की सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत की। विधायक सहारण ने अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति के लिए राज्य सरकार से सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।