[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ के 14 सरकारी स्कूलों में लगे स्मार्ट बोर्ड:छात्रों की ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई में होगी मदद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ के 14 सरकारी स्कूलों में लगे स्मार्ट बोर्ड:छात्रों की ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई में होगी मदद

सुजानगढ़ के 14 सरकारी स्कूलों में लगे स्मार्ट बोर्ड:छात्रों की ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई में होगी मदद

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के मलसीसर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को सुप्रीम फाउंडेशन जसंवंतगढ द्वारा स्मार्ट बोर्ड भेंट किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान धर्मसिंह मीना ने कहा कि आधुनिक तकनी के इस युग में स्मार्ट बोर्ड छात्रों के ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण में उपयोगी साबित होगा। कार्यक्रम में रूघाराम नेहरा, विकास कुमार, विमला, आसुराम,  लिखमाराम, मगना, पिंकी, सुशीला मीणा और आरिफ हसन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संस्था प्रधान ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

सुप्रीम फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर जय सिंह ने बताया कि फाउंडेशन ने पहले ही क्षेत्र में आईटी विकास के लिए 69 स्मार्ट बोर्ड भेंट किए थे। अब चालू शैक्षणिक सत्र में 14 और स्कूलों को स्मार्ट बोर्ड प्रदान किए जा रहे हैं। इन स्कूलों में पीमश्री कनोई बालिका स्कूल सुजानगढ़, राउप्रावि वार्ड नंबर 35, राउप्रावि नंबर 5 छापर, राउमावि मूंदड़ा, छापर, सूरवास, जैतासर, रणधीसर, भानीसरीया तेज, बड़ाबर, सोभासर, लिखमणसर और मंगलवासी के स्कूल शामिल हैं। इन सभी स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles