राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी राजस्थान सरकार का शकील काजी ने अभिनंदन किया
राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी राजस्थान सरकार का शकील काजी ने अभिनंदन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय चूरू निवासी महाराष्ट्र हज कमेटी सदस्य, शकील काज़ी ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी को राजस्थान राज्य वित आयोग अध्यक्ष राजस्थान सरकार में बनने पर सदस्य महाराष्ट्र हज कमेटी शकील काज़ी, चूरू जिला भाजपा उपाध्यक्ष (किसान मोर्चा) डॉ सत्यनारायण झाझडिया ने गुलदस्ता देकर, मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देकर अभिनंदन किया शकील काज़ी ने कहा चतुर्वेदी को वित आयोग जैसे महत्वपूर्ण पद पर जिम्मेदारी मिलना बड़ी बात है, इनके अनुभव का लाभ कार्यकर्ताओं और पार्टी को मिलेगा । जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा डॉ सत्यनारायण झाझडिया ने कहा सादगी से रहने वाले मिलनसार व्यक्ति डॉ अरुण चतुर्वेदी काफी समय से जमीन से जुड़े हुवे होने के कारण आमजन से इनका सीधा जुड़ाव है।