[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यूरिया खाद के लिए लगी किसानों की लंबी लाइन:15 दिन बाद पहुंचे थे 920 कट्टे, पुलिस ने किया भीड़ को नियंत्रित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

यूरिया खाद के लिए लगी किसानों की लंबी लाइन:15 दिन बाद पहुंचे थे 920 कट्टे, पुलिस ने किया भीड़ को नियंत्रित

यूरिया खाद के लिए लगी किसानों की लंबी लाइन:15 दिन बाद पहुंचे थे 920 कट्टे, पुलिस ने किया भीड़ को नियंत्रित

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति पर मंगलवार को 15 दिन के इंतजार के बाद 920 यूरिया के कट्टे पहुंचे। यूरिया के कट्टे पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में किसान सहकारी समिति में पहुंचे। इससे अव्यवस्था की स्थिति बन गई। जिसके बाद समिति के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया। समिति प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को लाइन में लगवाया। इसके बाद समिति ने सुबह 11 बजे से टोकन देकर खाद वितरण शुरू किया।

खाद मिलने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग सहकारी समिति के गेट पर जमा हो गए।
खाद मिलने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग सहकारी समिति के गेट पर जमा हो गए।

खाद के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा-किसान ​​​​​​

तिवाड़ी की ढाणी के किसान जगदीश प्रसाद ने बताया कि खाद के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। इसके बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। उनका कहना है कि समिति को खाद वितरण के लिए पहले से तैयारी करनी चाहिए थी। श्रीमाधोपुर की महिला किसान सुमन ने बताया कि वह सुबह 8 बजे से लाइन में लगी है। वह तीन-चार बार पहले भी खाद लेने आई थी लेकिन स्टॉक नहीं था।

बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को लाइन में खड़ा करवाया।
बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को लाइन में खड़ा करवाया।

समय पर खाद नहीं मिलने से फसलों को नुकसान

खंडेला के किसान नानूराम का कहना है कि खेतों में फसल खाद के लिए तैयार खड़ी है। समय पर खाद न मिलने से फसल को भारी नुकसान हो रहा है। पृथ्वीपुरा के किसान मनीष पारीक ने बताया कि खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। गोदाम पर खाद की कम मात्रा किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। श्रीमाधोपुर के किसान कैलाश सैनी ने कहा कि वे सुबह 5 बजे से लाइन में खड़े है। भीड़ के कारण धक्का मुक्की में वे पीछे रह गए। घंटो लाइन में खड़े रहकर खाद का इंतजार करते हैं। फिर भी खाली हाथ घर लौटना पड़ता है।

5 हजार कट्टे भी आते तो कम पड़ता-कैशियर

क्रय-विक्रय सहकारी समिति श्रीमाधोपुर के कैशियर अमित खैरवा ने कहा-15 दिन के बाद 920 कट्टे यूरिया का स्टॉक आया है जो पर्याप्त नही है। अगर 5 हजार यूरिया के कट्टे भी आते तो भी कम पड़ता। किसानों को टोकन देकर 1-1 बोरी यूरिया दिया जा रहा है।

Related Articles