समता आंदोलन समिति का राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ कल जताएगा विरोध
समता आंदोलन समिति का राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ कल जताएगा विरोध
सीकर : समता आंदोलन समिति रजि. के अध्यक्ष द्वारा एसएमएस अस्पताल जयपुर में कार्यरत मीणा चिकित्साकर्मियों को आतंकी कहकर चिकित्सा मंत्री से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग का ज्ञापन दिया गया है। राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के सीकर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा ने बताया कि उक्त ज्ञापन का राजस्थान का मींणा समाज विरोध कर रहा है। संपूर्ण मीणा समाज के स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। इसके खिलाफ राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ 4 अगस्त 2025 सोमवार को जिले में तहसील स्तर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को जरिए उपखंड अधिकारी या तहसीलदार को विरोध स्वरूप ज्ञापन प्रेषित कर समता आंदोलन समिति के अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी साथ ही उचित कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।