[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुलाबपुरा ककराना के शिव भक्तों ने कदम कुंड छापोली से कावड़ भरकर शिव मंदिर में सोमवार को होगा जलाभिषेक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुलाबपुरा ककराना के शिव भक्तों ने कदम कुंड छापोली से कावड़ भरकर शिव मंदिर में सोमवार को होगा जलाभिषेक

गुलाबपुरा ककराना के शिव भक्तों ने कदम कुंड छापोली से कावड़ भरकर शिव मंदिर में सोमवार को होगा जलाभिषेक

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : गुलाबपुरा के शिव भगत रविवार को कावड़ लाने के लिए छापोली के कदम कुंड धाम में पहुंचे। क़दम कुंड में स्नान किया। उसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना की ओर भरत सिंह कटारिया के नेतृत्व में शिव भक्तों ने बम भोले ताड़क बम भोले के जयकारों के साथ कावड़ लेकर दोपहर 1.15 बजे रवाना हुए। रास्ते में कांवड़ियों का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया। ककराना के गुलाबपुरा में सुबह 6.15 बजे पहुंचकर शिव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को कांवड़ों का जलाभिषेक किया जावेगा। इस दौरान कावड लाने वाले भक्त सुरेश कुमार सैनी, प्रकाश चंद सैनी, वेद प्रकाश कटारिया, अशोक सैनी, निलेश कटारिया आदि शामिल थे।

Related Articles