जमीनी विवाद को लेकर बलारां गांव में ग्रामीणों का धरना 8वें दिन भी जारी
जमीनी विवाद को लेकर बलारां गांव में ग्रामीणों का धरना 8वें दिन भी जारी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ के बलारां गांव में जमीनी विवाद के मामले को लेकर गांव के जगदंबे हनुमान मंदिर परिसर में गौसेवक केशर देव भडिया के नेतृत्व में ग्रामीणो का 8 वे दिन भी धरना जारी रहा। गौसेवक केशर देव भडिया ने बताया कि सरकार द्वारा करीब 45 साल पूर्व गांव की आबादी विस्तार के लिए आवंटित भूमि की बजाय अन्य भूमि पर गलत रूप से बसाया गया था। जहां गरीब परिवारों ने अपने आवासीय मकान बना रखे हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा गरीब परिवारों के मकानों तोड़ने पर आमादा है। जबकि भडिया ने बताया कि गरीब परिवारों को पट्टा जारी किया जहां वरना ग्रामीणों का धरना लगातार जारी रहेगा।