चौथी मंजिल से गिरने से श्रमिक की मौके पर ही मौत
चौथी मंजिल से गिरने से श्रमिक की मौके पर ही मौत
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : आरटीओ कार्यालय के पास नारायण विहार फेज सेकंड में एक श्रमिक की चौथी मंजिल से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित को साथी मजदूरों ने श्री कल्याण हॉस्पिटल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही बरतने व श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे की मांग की है। उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया है।
उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि नारायण विहार फेज सेकंड में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला बिल्डिंग में शनिवार दोपहर ढाई बजे के करीब मजदूर भैरोसिंह शेखावत (35) पुत्र बजरंगसिंह निवासी खिरोड़, नवलगढ़ मजदूरी कर रहा था। श्रमिक अचानक संतुलन बिगड़ने से चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। ऐसे में गिरते ही कुछ ही सेकंड में श्रमिक भैरोंसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। साथी श्रमिकों ने भैरोंसिंह को श्री कल्याण हॉस्पिटल के ट्रोमा में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक भैरोंसिंह अपने गांव खिरोड़ से मजदूरी के लिए हर दिन सीकर आता था। परिवार के लोग और सर्व समाज के लोग मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर सैकड़ों लोग एसके हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे रहे। मृतक के एक तीन साल का और एक दो साल का लड़का है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।