सीकर में डोडा पोस्त सप्लायर को पकड़ा:पुलिस से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर बना; राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के पास छिपा था आरोपी
सीकर में डोडा पोस्त सप्लायर को पकड़ा:पुलिस से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर बना; राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के पास छिपा था आरोपी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर की गोकुलपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक डोडा पोस्त पदार्थ सप्लाई करने के मामले में एक फरार वांछित आरोपी को राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के नजदीक से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उद्योग नगर थाना पुलिस में शहर के नवलगढ़ रोड पुलिया के नीचे 13 जुलाई को श्योपाल गुर्जर को 6.156 ग्राम डोडा पोस्त के साथ पकड़कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था। आरोपी श्योपाल गुर्जर से पूछताछ में सामने आया कि उसने डोडा पोस्त देवीपुरा गोठड़ा निवासी हुकम सिंह उर्फ नरसी से खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी हुकम सिंह के संभावित किसानों पर दबीश दी लेकिन आरोपी नहीं मिला। इसके बाद सूचना मिली कि आरोपी हुकम सिंह पिछले 18 दिनों से दिल्ली और गुजरात की तरफ फरार है। पुलिस में आरोपी हुकम सिंह उर्फ नरसी का पीछा करते हुए उसे गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के नजदीक से पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हुकम सिंह ट्रक ड्राइवर का काम करता है और पिछले काफी समय से अवैध रूपसे डोडा पोस्त सप्लाई करने का काम भी करता है। आरोपी हुकम सिंह के गिरफ्तारी में कांस्टेबल जयसिंह और विकास सहित गोकुलपुरा थाना पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। फिलहाल पुलिस आरोपी हुकम सिंह अवैध डोडा पोस्त की खरीद और सप्लाई के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।