PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी:किसानों ने सुना प्रधानमंत्री का संबोधन; सीधा लाभ मिलने पर जताया आभार
PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी:किसानों ने सुना प्रधानमंत्री का संबोधन; सीधा लाभ मिलने पर जताया आभार

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के लाखों किसानों के लिए शनिवार का दिन बड़ी सौगात लेकर आया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी होने के साथ ही झुंझुनूं के 2 लाख 50 हजार किसानों के खातों में 50 करोड़ रुपए की राशि सीधे ट्रांसफर की गई।
यह आर्थिक सहायता किसानों के लिए खरीफ सीजन की तैयारी में बेहद मददगार साबित होगी।
जिला मुख्यालय पर सूचना केंद्र सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा संबोधन सुना। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रमुख हर्षणी कुलहरी मौजूद रहीं। उन्होंने किसानों से सीधा संवाद करते हुए कहा- यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।
- किसानों को सीधे मिल रहा लाभ- केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संदीप शर्मा ने बताया कि किसानों को मिलने वाली राशि डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे उनके खातों में पहुंचाई गई है। इससे पारदर्शिता बढ़ी है और किसान बिना किसी बिचौलिए के सीधे लाभान्वित हो रहे हैं। इस बार जिले में कुल 50 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है, जिससे किसान खाद, बीज, सिंचाई और अन्य कृषि जरूरतों के लिए समय पर तैयारी कर सकेंगे।
- ‘आत्मनिर्भर किसान’ की दिशा में बड़ा कदम- कार्यक्रम में मौजूद जिला प्रमुख हर्षणी कुलहरी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना गांव और खेत के बीच एक मजबूत पुल बन चुकी है। इससे किसानों को न केवल वित्तीय मदद मिलती है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ लें और अपने खेत को प्रगति का माध्यम बनाएं।
- भाजपा नेताओं ने बताई योजना की उपयोगिता- पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि यह योजना देश के करोड़ों किसानों की उम्मीद बन चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले जहां किसान सरकारी सहायता के लिए महीनों इंतजार करते थे, आज वही सहायता कुछ क्लिक में उनके खाते तक पहुंच रही है।
इन्होंने भी किया संबोधित
पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने योजना को किसान केंद्रित विकास की मिसाल बताया और कहा कि झुंझुनूं जिले के लाखों किसानों को इससे निरंतर लाभ मिल रहा है। विशंभर पुनिया ने कहा कि भाजपा की सरकार ने किसानों को नारे से ऊपर उठाकर सम्मान और सुविधा दोनों दी हैं।
कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशंभर पुनिया, और पूर्व सांसद संतोष अहलावत भी उपस्थित रहे और किसानों को सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी दी।