मंत्री के सामने भिड़ गए विधायक और पूर्व विधायक, पूर्व विधायक बोले- गुमराह मत करो, MLA ने कहा- फालतू बकवास मत करो
मंत्री के सामने भिड़ गए विधायक और पूर्व विधायक, पूर्व विधायक बोले- गुमराह मत करो, MLA ने कहा- फालतू बकवास मत करो

नागौर : कुचामन-डीडवाना में मंत्री के सामने कांग्रेस विधायक और भाजपा के पूर्व विधायक भिड़ गए। MLA ने पूर्व विधायक से कहा- तू किसको बोला, बकवास मत करो। गुमराह कर रहे हो। विधायक और पूर्व विधायक की बहस का वीडियो भी सामने आया है। बरवाली गांव में शुक्रवार दोपहर 1 बजे सड़क का लोकार्पण समारोह चल रहा था। कार्यक्रम में महिला और बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, मकराना से कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन गेसावत और भाजपा के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर मौजूद थे।

दरअसल, विधायक जाकिर हुसैन गेसावत ने कहा- विकास के कामों की सिफारिश कोई भी करें, लेकिन विधानसभा क्षेत्र में विकास के किसी भी काम की घोषणा विधायक की तरफ से होती है। इसी दौरान पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने विधायक को टोक दिया। कहा- गुमराह मत करो। इस पर विधायक गेसावत भड़क गए।
वे पूर्व विधायक पर चिल्ला पड़े। बोले- कैसे झूठ बोलोगे। आप बकवास कर रहे हो। देखो, आप राजनीति मत करो इसमें। बैठ जाओ, गुमराह आप कर रहे हो। तू किसको बोल रहे हो। अरे तू किसको बोला। आपने भाषण दिया तब मैंने कुछ कहा क्या। इस दौरान चिल्लाते हुए श्रीराम भींचर भी अपनी जगह से उठ गए। लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। यह सब मंत्री मंजू बाघमार के सामने हुआ।

विधायक बोले- मेरे प्रस्ताव पर स्वीकृत हुई थी सड़क
विधायक गेसावत ने कहा- बजट घोषणा में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को दस-दस सड़कें दी थीं। विधायकों से प्रस्ताव मांगे गए तो मैंने इस सड़क की सिफारिश करते हुए सरकार को प्रस्ताव भेजा था। यह सड़क पिछले बजट घोषणा में मेरे प्रस्ताव पर स्वीकृत हुई थी। यही बात मैंने आज मंच से कही तो पूर्व विधायक श्रीराम भींचर टोका-टाकी करने लगे।

पूर्व विधायक बोले- सुमिता भींचर ने दिया था प्रस्ताव
पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने कहा- यह सड़क मिसिंग लिंक थी। इसका प्रस्ताव उपमुख्यमंत्री ने मांगा था। भाजपा प्रत्याशी सुमिता भींचर के प्रस्ताव पर इस सड़क की सिफारिश हुई थी। सीएम ने तय कर दिया कि जिस विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी होगा, वो चाहे जीते या हारे, वही सरकार का प्रतिनिधि होगा। उसी की सिफारिश पर विकास के काम होंगे।
