पोह की ढाणी की स्कूल बिल्डिंग जर्जर हालात में, भय के साए में पढ़ने को मजबूर नौनिहाल
पोह की ढाणी की स्कूल बिल्डिंग जर्जर हालात में, भय के साए में पढ़ने को मजबूर नौनिहाल

बुहाना : ग्राम पंचायत ढाणी भालोठ के अधीन पोह की ढाणी में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है भय के साए में कक्षाओं में बच्चे अध्ययन करने को मजबूर हैं, पोषाहार कक्ष के कमरे में दरारें आ गई है तथा कमरों की पट्टियां भी टूटी हुई है। इसी विद्यालय में ब्लाक शिक्षा अधिकारी वेदप्रकाश 30 जुलाई को जांच करने के लिए आए थे परन्तु इस और कोई ध्यान नहीं दिया। विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैए के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विद्यालय में बच्चों को बरामदे में बैठकर शिक्षक अध्ययन करवाने को मजबूर हैं अगर कमरे में बैठाएं तो कभी भी मकान गिर सकता है। इस विद्यालय में कुशालपुरा, डैरोलियों की ढाणी एवं पौ की ढाणी के बच्चे अध्ययन करने के लिए आते हैं। एक तरफ सरकार नामांकन बढ़ाने की बात करती है परन्तु बढ़े कैसे, अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना ही मुनासिब नहीं समझते। सरकार से मांग है कि झालावाड़ की घटना की पुनरावृत्ति न हो और इस स्कूल की समय रहते मरम्मत करवाए, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे।