श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के बैडमिंटन खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में शानदार चयन
श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के बैडमिंटन खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में शानदार चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : चुड़ैला स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल किया है। यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का चयन दो प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंटों – पेट्रोनास मलेशिया ओपन 2025 और टोयटा थाईलैंड इंटरनेशनल चैलेंज 2025 के लिए हुआ है। दोनों टूर्नामेंट 12 से 17 अगस्त 2025 तक आयोजित होने हैं।
पेट्रोनास मलेशिया ओपन 2025 मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में यूनिवर्सिटी के होनहार खिलाड़ी गगन बालियान का पुरुष सिंगल्स वर्ग में चयन हुआ है। गगन इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपनी शानदार खेल शैली से देश का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं।
वहीं, टोयटा थाईलैंड इंटरनेशनल चैलेंज 2025 थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट के लिए यूनिवर्सिटी के निम्नलिखित खिलाड़ियों ने जगह बनाई है:
अंकित मलिक पुरुष सिंगल्स में भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे। अदिति भट्ट, अपूर्वा, साक्षी गहलावत और तनु मलिक महिला सिंगल्स वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अपूर्वा और साक्षी गहलावत महिला डबल्स वर्ग में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इसके साथ ही, टोयटा थाईलैंड इंटरनेशनल चैलेंज 2025 के लिए यूनिवर्सिटी के बैडमिंटन कोच हरेंद्र मलिक को भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम का कोच और मीनू राणा को भारतीय महिला बैडमिंटन टीम का कोच नियुक्त किया गया है। दोनों कोच अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के साथ भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार हैं।
साथ ही, यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल को टोयटा थाईलैंड इंटरनेशनल चैलेंज 2025 के लिए भारतीय बैडमिंटन दल का नेतृत्व करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार है। इस अवसर पर प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा की श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है। यह उपलब्धि यूनिवर्सिटी की खेल संस्कृति और समर्पण का प्रमाण है।
श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन, डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “हमारे खिलाड़ियों, कोचों और प्रेसिडेंट का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का क्षण है। हम उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं और विश्वास रखते हैं कि वे देश का मान बढ़ाएंगे।”
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, डीन एकेडमिक्स डॉ. रामदर्शन फोगाट, खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार, हेड एचआर डॉ. महेश सिंह, डॉ. इकराम कुरैशी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. रामनिवास सोनी, कपिल जानू, विक्रम कुमार सहित समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों, कोचों और दल के नेता को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।