गलत ट्रांजेक्शन का बहाना बनाकर ठगे 58 हजार रुपए:पुलिस ने 44 हजार रुपए रिफंड करवाए, लिंक खोलने से हुआ मोबाइल हैक
गलत ट्रांजेक्शन का बहाना बनाकर ठगे 58 हजार रुपए:पुलिस ने 44 हजार रुपए रिफंड करवाए, लिंक खोलने से हुआ मोबाइल हैक

चूरू : चूरू के रतननगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठग ने फोन पे पर गलत ट्रांजेक्शन होने का बहाना बनाकर 58 हजार 980 रुपए ठग लिए। रतननगर थानाधिकारी रामकरण सिद्धू ने बताया कि पीड़ित के मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि आपके फोन पे पर गलत ट्रांजेक्शन हो गया है। इसके लिए आपके मोबाइल पर लिंक भेजता हूं। उसको खोलकर मेरे रुपए वापस कर दो। पीड़ित ने साइबर ठग की ओर से भेजे गए लिंक को खोल दिया। इससे उसका मोबाइल हैक हो गया। इसी दौरान ठग ने उसके खाते से 58 हजार 980 रुपए निकाल लिए।
मामले में रतननगर थाने के साइबर एक्सपर्ट कॉन्स्टेबल मनोज पूनिया ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने पीड़ित की शिकायत पर साइबर ठग द्वारा खाते से निकाली गई राशि को होल्ड करवाया। कॉन्स्टेबल पूनिया ने संबंधित नोडल अधिकारी से बात की। कोर्ट के आदेश पर होल्ड करवाई गई ठगी की राशि में से 44 हजार रुपए पीड़ित के बैंक खाते में वापस रिफंड करवा दिए गए। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल मनोज पूनिया की अहम भूमिका रही।