नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार:एक महीने से पुलिस को थी तलाश, फतेहपुर पुलिस की कार्रवाई
नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार:एक महीने से पुलिस को थी तलाश, फतेहपुर पुलिस की कार्रवाई

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
फतेहपुर : फतेहपुर सदर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर थाना अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया-आरोपी विनोद कुमार ने नाबालिग लड़की को रास्ते से जाते समय रोका। उसके बाद उसे अपने घर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। जांच के बाद आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। मामले की अधिक जानकारी के लिए अनुसंधान जारी है।