स्कॉर्पियो पर “MLA” का स्टीकर लगाकर घूम रहा था युवक:ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी में हूटर भी लगा मिला, एमवी एक्ट में जब्त
स्कॉर्पियो पर "MLA" का स्टीकर लगाकर घूम रहा था युवक:ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी में हूटर भी लगा मिला, एमवी एक्ट में जब्त

सीकर : सीकर में पुलिस की ओर से गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सदर थाना पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया है। गाड़ी पर MLA का स्टीकर लगा हुआ था। इतना ही नहीं गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म और सायरन हूटर भी लगा हुआ था। थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया के अनुसार- सांवली सर्किल के पास गुरुवार शाम पुलिस थाने की टीम की ओर से पैदल गश्त की जा रही थी। इस दौरान बीकानेर से जयपुर की तरफ आती एक स्कॉर्पियो गाड़ी दिखाई दी। इस पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी और आगे MLA का स्टीकर भी लगा हुआ था।
थानाधिकारी ने बताया- ऐसे में गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी मालिक ने अपना नाम संजय निवासी राजगढ़ बताया। गाड़ी में सायरन हूटर भी लगा हुआ था। गाड़ी के पिछली तरफ नंबर भी ठीक से नहीं लिखे थे। जब MLA का स्टीकर लगाने, सायरन हूटर लगाने के संबंध में गाड़ी मालिक से पूछताछ की गई तो वह जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में गाड़ी को एमवी एक्ट के तहत जब्त कर पुलिस थाने पर लाया गया। इस तरह से गाड़ी पर स्टीकर लगाना, नंबर ठीक से नहीं लिखना, कानून के विरुद्ध है। यदि ऐसा कोई करता है तो उसकी गाड़ी को जब्त किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए लगाते हैं स्टीकर-हूटर
बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश में पुलिस की ओर से गाड़ियों पर MLA का स्टीकर, हूटर लगाने के मामले में कई गाड़ियों को जब्त किया जा चुका है। ज्यादातर मामलों में सामने आता है कि युवा सोशल मीडिया पर रील डालकर पॉपुलर होने के लिए ऐसा करते हैं।