महामंत्री गुरू धानका ने नगरपरिषद सभापति को वार्ड 18 व 19 के जनहित कि समस्याओं को लेकर दिया मांगपत्र
महामंत्री गुरू धानका ने नगरपरिषद सभापति को वार्ड 18 व 19 के जनहित कि समस्याओं को लेकर दिया मांगपत्र

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री गुरू धानका ने वार्ड 18 व 19 कि विभिन्न समस्याओं को लेकर सभापति चौधरी को मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र सौंप कर धानका ने यथाशीघ्र सभी कार्यों को करवाने कि मांग की। मांगपत्र स्वीकार सभापति ने सभी कार्यों के जल्द होने का भरोसा और कहा मैं शहर के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर हूँ, काम किया है काम करेंगे, जन-जन का सम्मान करेंगे। चौधरी ने कहा जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा।