हीरामल देव महाराज के भक्तों का महासम्मेलन:4 अगस्त को लोहागर देवनारायण मंदिर पर होगा राज्य स्तरीय आयोजन
हीरामल देव महाराज के भक्तों का महासम्मेलन:4 अगस्त को लोहागर देवनारायण मंदिर पर होगा राज्य स्तरीय आयोजन

चिड़ावा : चिड़ावा के पास गुर्जरों की ढाणी स्थित हीरामल देव महाराज मंदिर पर देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में 4 अगस्त को होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा हुई। प्रदेश सचिव गुर्जर ने बताया कि देवनारायण मंदिर लोहागर में हीरामल देव महाराज के भक्तों का विशाल राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में राज्य भर से हीरामल देव महाराज के 1151 मंदिरों के भक्त शामिल होंगे।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हीरामल देव महाराज के सभी मंदिरों को देवस्थान में शामिल करवाना है। साथ ही लोहागर पवित्र धाम पर अमावस्या के दिन स्नान करने जाने वाले भक्तों के लिए निशुल्क पार्किंग सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में गुर्जरों की ढाणी स्थित हीरामल देव महाराज के मंदिर पर सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। इनमें गुरु माडुराम खटाना, सेवापति गोपी राम खटाना, मुकुंदाराम खटाना, समाज सेवी हजारीलाल खटाना, महेंद्र खटाना, पृथ्वी सिंह खटाना प्रमुख थे। अशोक गुर्जर, विकास गुर्जर, कृष्ण गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, राजू गुर्जर और किशन गुर्जर भी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रकाश खटाना, ललित उर्फ भोली भड़ाना, महिपाल भड़ाना, राजू भड़ाना और भक्त प्रहलाद सिराधना सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बैठक में भाग लिया।