सुजानगढ़ की चापटिया तलाई के सौंदर्यीकरण में अनियमितता:पार्षद ने घटिया निर्माण के आरोप लगाए, गुणवत्ता की जांच करने की मांग
सुजानगढ़ की चापटिया तलाई के सौंदर्यीकरण में अनियमितता:पार्षद ने घटिया निर्माण के आरोप लगाए, गुणवत्ता की जांच करने की मांग

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के भोजलाई बास स्थित चापटिया तलाई क्षेत्र में अमृत योजना के अंतर्गत कराए गए सौंदर्यीकरण और चारदीवारी निर्माण कार्य में अनियमितताओं की शिकायत सामने आई है। इस मामले में क्षेत्रीय पार्षद, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। वार्ड नंबर 38 की पार्षद मीनाक्षी स्वामी ने अमृत योजना निदेशक अरुण व्यास को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। उन्होंने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत की है।

पार्षद मीनाक्षी स्वामी ने बताया कि तलाई की खुदाई, समतलीकरण और जल निकासी जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं अधूरी छोड़ी गई हैं। वर्क ऑर्डर जारी के बावजूद कार्य अधूरा और तकनीकी रूप से त्रुटिपूर्ण है। इसी मामले में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनोज पारीक ने भी अमृत योजना के निदेशक को पत्र भेजकर स्वतंत्र तकनीकी जांच की मांग की है। समिति का कहना है कि ये कार्य अमृत योजना की मूल भावना और उद्देश्य के विरुद्ध है। इससे सरकारी धन की बर्बादी हुई है।

पार्षद और समिति ने चापटिया तलाई के कार्य की तकनीकी और गुणवत्ता जांच कराने की मांग की है। साथ ही वर्क ऑर्डर के अनुसार पूरा कार्य दोबारा कराने, नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने और क्षेत्रवासियों को राहत देने के लिए जल निकासी सहित स्थाई समाधान निकालने की मांग रखी है।