खेतड़ी में 1 अगस्त को कांग्रेस का धरना, स्मार्ट मीटर योजना बंद कराने सहित महंगाई और कानून व्यवस्था पर हल्ला बोल
खेतड़ी में 1 अगस्त को कांग्रेस का धरना, स्मार्ट मीटर योजना बंद कराने सहित महंगाई और कानून व्यवस्था पर हल्ला बोल
खेतड़ी : खेतड़ी ब्लॉक कांग्रेस (आई) कमेटी शुक्रवार, 1 अगस्त को उपखंड कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना देगी। कांग्रेस कार्यकर्ता जबरदस्ती लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों की योजना को बंद कराने, बढ़ती महंगाई, अघोषित बिजली कटौती, बिगड़ती कानून व्यवस्था और जंगली जानवरों द्वारा पालतू पशुओं के शिकार से प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी ने बताया कि धरना सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इस मौके पर मुख्य वक्ता राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह होंगे। सैनी ने बताया कि क्षेत्र में उपभोक्ताओं को जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। मीटरों में गड़बडयों के कारण उपभोक्ताओं के बिल बढ़ रहे हैं। बिना सूचना के घंटों बिजली कटौती से आमजन परेशान हैं। वहीं जंगली जानवरों के हमलों से ग्रामीणों को पशुधन का नुकसान हो रहा है, लेकिन मुआवजा नहीं मिल रहा। इसके अलावा क्षेत्र में चोरी-चकारी और अन्य आपराधिक घटनाओं से कानून व्यवस्था चरमरा रही है। इन्हीं समस्याओं के समाधान सहित विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण धरना देकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।