पिलानी में कृषि भूमि पर अवैध निर्माण रोका:नायब तहसीलदार ने रुकवाया काम, पाबंद किया
पिलानी में कृषि भूमि पर अवैध निर्माण रोका:नायब तहसीलदार ने रुकवाया काम, पाबंद किया

पिलानी : पिलानी तहसील के राजस्व गांव पीपली में एसडीएम के स्थगन आदेश की अवहेलना कर चल रहे अवैध निर्माण को नायब तहसीलदार ने रुकवा दिया है। साथ ही अवैध निर्माण कर रहे व्यक्ति को पाबंद किया है। नायब तहसीलदार हरीश यादव ने बताया- गांव पीपली के किसान विवेक चौधरी ने अपनी कृषि भूमि खसरा संख्या 1125/385 से सटी भूमि खसरा संख्या 1121/385 पर बिना सीमाज्ञान के हो रहे निर्माण के विरोध में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बावजूद स्थानीय पटवारी ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सीमाज्ञान कार्य शुरू नहीं किया। किसान ने सरकारी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया था।
इ्सके बाद पीड़ित ने पिलानी तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार हरीश यादव को पूरी जानकारी दी। नायब तहसीलदार ने प्रकरण को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। नायब तहसीलदार हरीश यादव ने बताया- पटवारी और गिरदावर को तुरंत प्रभाव से अवैध निर्माण रोकने तथा भूमि का सीमाज्ञान करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अवैध निर्माण करने वालों को पाबंद किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों और किसान संगठनों ने मांग की है कि इस प्रकार की लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी व कार्मिकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में आमजन को ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े।