खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर, गहनों समेत नकदी चुराई:उदयपुर गया हुआ था परिवार, वापस लौटकर देखा तो सामान बिखरा मिला
खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर, गहनों समेत नकदी चुराई:उदयपुर गया हुआ था परिवार, वापस लौटकर देखा तो सामान बिखरा मिला

चिड़ावा : चिड़ावा में फ्लैट से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी का मामला सामने आया है। घटना के समय परिवार उदयपुर गया हुआ, गुरुवार को वापस लौटे तो चोरी का पता चला। मामला शहर में एसडीएम ऑफिस के पास स्थित अंबे टावर का है। गुरुवार दोपहर फ्लैट मालिक राजकुमार वापस अपने घर लौटे। राजकुमार 25 जुलाई को घर को ताला लगाकर उदयपुर गए हुए थे। आज लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके किचन की खिड़की का सरिया तोड़कर चोर घर में घुस गए थे। सारा सामान बिखरा हुआ था।

चोरों ने सोने का एक कड़ा, एक हार, दो मंगलसूत्र, तीन अंगूठियां और लगभग छह जोड़ी कान की बालियां चुरा लीं। इसके अलावा लगभग 1 किलोग्राम चांदी भी चोरी हुई। इसमें नई और पुरानी पायजेब, चांदी के सिक्के, चांदी के गिलास और तीन-चार नाक के कांटे शामिल हैं। चोर लाखों रुपए की नकदी भी ले गए।
घटना की सूचना मिलने पर चिड़ावा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। चोर फ्लैट के मुख्य गेट के पास गैलरी के खुले पड़े गेट से अंदर घुसे। वहां से खिड़की के सरिए को तोड़कर फ्लैट में प्रवेश कर चोरी की है।

पुलिस ने अम्बे टावर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फिलहाल उसमें कुछ नजर नहीं आया है। पुलिस अब आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। चोरों की तलाश में जुट गई है।

स्थानीय लोग प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं। सीआई आशाराम गुर्जर का कहना है कि सुरागों के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच अभी जारी है।