लकड़ियों से भरी दो पिकअप पकड़ी:एक गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे वन विभाग के कर्मचारी, ड्राइवर फरार
लकड़ियों से भरी दो पिकअप पकड़ी:एक गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे वन विभाग के कर्मचारी, ड्राइवर फरार

मलसीसर : झुंझुनूं जिले के मलसीसर क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। बुधवार रात वन विभाग की टीम ने हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप गाड़ियों को जब्त किया। यह कार्रवाई चुड़ैला और गांगियासर गांव के बीच की गई। जहां तस्कर जंगल से लकड़ियां लेकर निकलने की फिराक में थे। हालांकि, दोनों वाहन ड्राइवर मौके से फरार हो गए।
प्रभारी सचिव ने दिए थे निर्देश
पिछले सप्ताह प्रभारी सचिव ने अवैध लकड़ी तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद विभाग की टीम ने मलसीसर रेंज में निगरानी बढ़ा दी थी। बुधवार देर रात विशेष टीम को सूचना मिली कि अवैध लकड़ी से भरी दो पिकअप गाड़ियां इलाके में घूम रही हैं। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत घेराबंदी की।
एक गाड़ी पलटी, वनकर्मी बाल-बाल बचे
घेराबंदी के दौरान एक ड्राइवर ने पुलिस से बचने के लिए अपनी गाड़ी को दौड़ाकर वन विभाग की सरकारी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की। गनीमत रही कि सरकारी गाड़ी में सवार फॉरेस्टर बाल-बाल बच गए। वहीं, दूसरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। चालक इस मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पलटी हुई गाड़ी को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से सीधा किया गया और मलसीसर की नर्सरी में खड़ा कराया गया।
गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार
इस कार्रवाई में एसीएफ हरेंद्र भाकर, रेंजर विजय फगेड़िया, वनपाल जयवीर चौधरी, वनपाल सत्यवीर झाझड़िया, सहायक वनपाल दिनेश कुमार, वनरक्षक भरत कुमार, वनरक्षक महेश कुमार और चालक राजकुमार सहित पूरी टीम शामिल रही। टीम ने मौके पर पहुंचते ही दोनों गाड़ियों को घेर लिया था, लेकिन तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकले।
ड्राइवरों की तलाश जारी
वन विभाग अब फरार चालकों की तलाश में जुट गया है। उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। एसीएफ हरेंद्र भाकर ने बताया कि ऐसे मामलों में कोई रियायत नहीं दी जाएगी और वन संपदा की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।