खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच को देखकर निजी बस संचालकों की मनमानी, प्रशासन ने कसी नकेल
खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच को देखकर निजी बस संचालकों की मनमानी, प्रशासन ने कसी नकेल

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच खाटूश्यामजी कस्बे में निजी बस संचालकों की मनमानी अब प्रशासन के निशाने पर आ गई है। सवारी बैठाने को लेकर बस चालकों के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए 19 निजी बसों को सीज कर दिया। इनमें दिल्ली और जयपुर रूट की लंबी दूरी की बसें भी शामिल हैं।घटना के दौरान बस स्टैंड के पास यात्रियों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने स्थिति को संभालते हुए बसों को जब्त कर थाने भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली जाने वाली एक बस ऑनलाइन बुकिंग से पूरी भर चुकी थी, जिससे अन्य बस संचालक नाराज हो गए और विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया।पुलिस कार्रवाई के साथ ही नगर पालिका प्रशासन भी हरकत में आया और हनुमानपुरा रोड पर बिना अनुमति संचालित हो रही अवैध पार्किंग को बंद करवा दिया। पालिका ने इस अवैध पार्किंग संचालक को नोटिस भी जारी किया है।थाने में जब्त सवारियों से भरी दिल्ली जाने वाली बस को बाद में चालान जमा करवाने के बाद छोड़ा गया जिससे यात्रियों को राहत मिली। नगरपालिका व पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से निजी बस ऑपरेटरों में हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस व पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और नगर की व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निगरानी और कार्रवाई की जाएगी।