शिव मंदिर में महिलाओं ने किया भजनों का आयोजन

खेतड़ी नगर : केसीसी स्थित सनातन धर्म मंदिर परिसर के चमत्कारी शिव मंदिर में बुधवार शाम को सावन मास के पावन अवसर पर महिलाओं ने भजनों का भव्य आयोजन किया। बाला जोशी की मुख्य यजमानी में पंडित विश्वंभर दयाल एवं विमल शर्मा ने वेद मंत्रों के साथ विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिव भक्ति में लीन महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में ‘भोलेनाथ की महिमा’ का गुणगान करते हुए भजनों की प्रस्तुति दी। पूरा परिसर “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलन कर भगवान शिव से मंगलकामनाएं कीं। इस मौके पर मंजू देवी, पूनम मित्तल, सुनीता बाडेटिया, बिमला सैनी, शारदा देवी, सुमित्रा देवी, उम्मेद, कमलेश, अनीता, रोशनी आदि महिलाओं ने शिव बाबा के भजनों का आनंद उठाया।