गर्म चाय से झुलसा तीन वर्षीय मासूम:पेट और हाथ पर गंभीर घाव होने पर अस्पताल में कराया भर्ती, मां की मौत के बाद दादी कर रही देखभाल
गर्म चाय से झुलसा तीन वर्षीय मासूम:पेट और हाथ पर गंभीर घाव होने पर अस्पताल में कराया भर्ती, मां की मौत के बाद दादी कर रही देखभाल

चूरू : चूरू के राणासर गांव में बुधवार सुबह गर्म चाय से एक तीन वर्षीय बच्चा झुलस गया। बच्चे के पेट और हाथ पर गंभीर घाव हो गए। घटना उस समय हुई जब बच्चा करण अपनी दादी लक्ष्मी देवी के साथ खेत से घर लौटा था। लक्ष्मी देवी ने बताया कि उन्होंने गैस चूल्हे पर चाय बनाकर रखी थी। इसी दौरान खेलते हुए करण वहां आया और उसने गलती से गर्म चाय से भरे बर्तन को अपने ऊपर गिरा लिया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर दादी दौड़कर आईं और तुरंत उसकी चाय से भीगी टी-शर्ट उतारी।
परिजन निजी वाहन से करण को झुलसी हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले गए। वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। अस्पताल में लक्ष्मी देवी ने बताया कि करण जब मात्र पांच दिन का था, तभी उसकी मां की मौत हो गई थी। तब से वह ही करण को संभाल रही हैं। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे को कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा।