चंवरा चौफुल्या में चोरों ने एक-साथ दो जगह दिया चोरी को अंजाम। चोरों के हौसले बुलंद
नजदीकी चंवरा पुलिस चौकी होने पर भी महिलाओं व आम लोगों की सुरक्षा करने में पुलिस प्रशासन नाकाम

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियां, लूट-पाट व डकैती। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं पुलिस का कोई खौफ व डर नहीं । चंवरा ग्राम पंचायत के चौफुल्या बाजार में बुधवार सुबह 4 बजे कैंपर गाड़ी व बाइक पर सवार होकर आए तीन-चार बदमाश चोरों ने घर के बाहर झाड़ू निकाल रही एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीना ले गए।उसके तुरंत बाद नेवरी रोड पर ऑटो बैट्री व इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान के ताले व शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया और लाखों रुपए का सामान चुराकर ले गए। जब क्षेत्र में घटना का पता लगा तब सैकड़ो लोग बाजार में इकट्ठे हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बाजार में चारों तरफ से सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे । मौके पर पहुंचे गुढ़ा गौडजी सीआई राम मनोहर घटना का जायजा लिया।महिला मोहनी देवी से घटना की पूरी जानकारी ली। महिला महिला ने बताया कि मैं घर पर बच्चों के साथ रहती हूं। और मेरा पति महावीर प्रसाद सैनी जो बॉर्डर पर खड़े होकर देश की सुरक्षा कर रहा है। और पीछे से उनकी पत्नी और बच्चे सुरक्षित नहीं है। पुलिस ने गले पर आई कुछ मामूली चोट का मेडिकल करवाकर व रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों को चार दिन के आश्वासन के बाद व समझाइए कर लगभग एक घंटे बाद जाम को खुलवाया। और सड़क मार्ग को सुचारू करवाया।
नेवरी रोड़ पर घर के बाहर झाड़ू निकाल रही महिला के गले से मंगलसूत्र छीना।
पीड़ित महिला मोहिनी देवी देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री से चिट्ठी भेज कर सुरक्षा की लगाएगी गुहार।
चार दिन के आश्वासन पर एक घंटे बाद खोला जाम
विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण व युवाओं ने बाजार में चारों तरह से रोड को लगभग 1 घंटे तक जाम लगा दिया चारों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई थी। गुढ़ा गौडजी सीआई राम मनोहर ने कहा चार दिन में चोरी का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित महिला का कहना है
मैं सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी अचानक से गाड़ियों में बैठकर आए बदमाश मेरा मंगलसूत्र छीन ले गए। मैं घर पर अकेली रहती हूं और मेरा पति बॉर्डर पर देश की सुरक्षा कर रहा है और हम यहां असुरक्षित हैं। हमारी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है। अब मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहूंगी कि एक महिला का पति आज बॉर्डर पर खड़ा होकर देश की रक्षा कर रहा है और पीछे से उनके बीवी बच्चे असुरक्षित हैं कहां है आपकी पुलिस मोदी जी। मैं देश के गृहमंत्री, रक्षा मंत्री को पत्र भेजकर इस पुलिस प्रशासन के बारे में अवगत करवाऊंगी। – मोहनी देवी पीड़ित महिला