[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना पुलिस व एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाईः दूध चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, टैंकर व पिकअप सहित उपकरण जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना पुलिस व एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाईः दूध चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, टैंकर व पिकअप सहित उपकरण जब्त

सिंघाना पुलिस व एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाईः दूध चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, टैंकर व पिकअप सहित उपकरण जब्त

सिंघाना : सिंघाना पुलिस और एजीटीएफ टीम ने मंगलवार देर शाम को संयुक्त कार्रवाई करते हुए टैंकर से दूध चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान और दो गाड़ियां भी बरामद की हैं। थानाधिकारी रामसिंह यादव के अनुसार, एजीटीएफ के हेड कॉन्स्टेबल शशीकांत ने सूचना दी थी कि श्री देवनारायण होटल एंड रेस्टोरेंट के पास भोदन में एक दूध का टैंकर और उसके बगल में एक पिकअप गाड़ी खड़ी है। वहां कुछ लोग टैंकर से दूध चोरी कर पिकअप में रखे ड्रम में डाल रहे हैं।

सूचना मिलते ही थानाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां एटीजीएफ चिड़ावा टीम भी मौजूद थी। पिकअप गाड़ी की जांच करने पर एक पंप सेट जनरेटर, एक पाइप और तीन बड़े ड्रम मिले। मौके पर तीन व्यक्ति – नांगल पंडितपुर निवासी कमलेश पुत्र लीलाराम, लादी का बास पाटन निवासी सचिन पुत्र फूलाराम और नौरंगदेसर निवासी राजूराम पुत्र मोहनलाल मिले। पूछताछ में पता चला कि दूध का टैंकर सरदारशहर स्थित दूध सखी महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के प्लांट से भिवाड़ी जा रहा था।

आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने टैंकर के ढक्कन की सील तोड़कर पंप सेट जनरेटर से लगभग 210 लीटर दूध चोरी किया था। चोरी का दूध नांगल पंडितपुरा में स्थित दूध की भट्टी पर बेचने की योजना थी। इसके बाद वे प्लास्टिक की थैली में मिली सील को वापस टैंकर के ढक्कन पर लगा देते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से मिले सामान को जब्त कर लिया है। मामला दर्ज कर गहनता से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामसिंह, एएसआई रामपत, महेश कुमार, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार, चौखाराम, योगेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

Related Articles